न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट के घर किलकारी गूंजी है.
PIC: Instagramसेफर्ट की पार्टनर मॉर्गन सेफर्ट ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी इस कपल ने इंस्टाग्राम पर दी.
मॉर्गन और टिम सेफर्ट ने काफी समय तक डेटिंग के बाद अगस्त 2021 में शादी की थी.
28 साल के टिम सेफर्ट हालिया दिनों में काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं.
सेफर्ट ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 79 और 88 रनों की पारियां खेली थीं.
टिम सेफर्ट को आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था.
इसके बाद आईपीएल के ऑक्शन पूल में भी सेफर्ट को जगह नहीं मिली थी.