न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
PIC: BCCI/Gettyटिम सेफर्ट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 48 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
उनकी इस पारी की बदौलत कीवी टीम चार विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया.
सेफर्ट ने इससे पहले दूसरे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी.
टिम सेफर्ट को आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था.
इसके बाद आईपीएल के ऑक्शन पूल में भी सेफर्ट को जगह नहीं मिली थी.
28 साल के सेफर्ट ने आईपीएल में सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 26 रन दर्ज हैं.