15 Nov 2024
Credit: Getty/ICC/BCCI
न्यूजीलैंड ने हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था.
अब कीवी टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में होगा, जो साउदी के टेस्ट करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है.
35 साल के टिम साउदी ने साफ कर दिया है कि अगर न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचता है, तो वह उसके लिए जरूर उपलब्ध रहेंगे.
साउदी ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, इसलिए उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलना काफी विशेष है, जिसके खिलाफ मेरा टेस्ट करियर शुरू हुआ था. ये तीन मैदान मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से खास हैं.
साउदी कहते हैं, 'मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैन्स और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है. यह एक अद्भुत यात्रा रही है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा.'
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने टेस्ट मैचों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में रिचर्ड हैडली (431) टॉप पर हैं.
साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है और सात अर्धशतकों की मदद से 2185 रन बनाए.
साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में 93 छक्के लगाए. वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
टिम साउदी चार वनडे वर्ल्ड कप, सात टी20 विश्व कप, दो चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019-21 चक्र के लिए WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए भाग ले चुके हैं.
टिम साउदी ने अब तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 770 विकेट लिए हैं.