भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका... साउदी ने छोड़ दी कप्तानी

02 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेलनी है. उससे पहले कीवी टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.

टिम साउदी ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने यह फैसला श्रीलंका के बाद टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद लिया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. साउदी की जगह अब टॉम लैथम को कमान सौंपी गई है.

35 साल के साउदी ने निजी प्रदर्शन पर फोकस करने के लिए यह फैसला किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाला.

केन विलियमसन के बाद 2022 में कमान संभालने वाले साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 6 मैच जीते और 6 हारे हैं. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

साउदी ने कहा- मैंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी है. मेरा यह फैसला टीम के लिए सबसे सही है. अब मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर फोकस करना चाहता हूं.

तेज गेंदबाज साउदी ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 382 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत भी 29.87 का रहा है.