बांग्लादेश ने 6 नवंबर को श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.
इस जीत से बांग्लादेश की चैंपियन्स ट्रॉफी में पहुंचने की उम्मीद बरकरार हैं. वहीं बांग्लादेशी टीम ने इसके साथ ही लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया.
बांग्लादेशी टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई. श्रीलंका आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवीं पोजीशन पर है.
पाकिस्तान और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीम पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.
बहरहाल, इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए तो इस पर खूब बवाल हुआ है. मैथ्यूज तो मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भड़के दिखे.
वहीं उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, यह वीडियो 2 मिनट 29 सेकंड (149 सेकंड) का है. इसे खुद एंजेलो मैथ्यूज ने ही शेयर किया है.
मैथ्यूज ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बस यह कहना चाहता हूं कि यहां से आप निर्णय लें.
वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया, वहीं शाकिब ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है.
मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने, मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया.
उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया.
इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.