श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को वर्ल्ड कप मैच 2023 के में टाइम आउट विवाद के बाद भी मैच में जमकर बवाल हुआ.
हुआ क्या? तो वो समझ लीजिए श्रीलंका की पारी के दौरान 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज आए.
पर मैथ्यूज को लगा कि उनका हेलमेट का स्ट्रैप टूटा है, उन्होंने शाकिब अल हसन का सामना करने के बजाय नए हेलमेट के लिए संकेत दिया.
इसके बाद ही बांग्लादेश ने 'टाइम आउट' की अपील कर दी. इस पर मैथ्यूज ने शाकिब से भी संपर्क किया, पर उन्होंने अपनी अपील वापस नहीं ली.
फिर श्रीलंका के इस वेटरन क्रिकेटर को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान मैथ्यूज बुरी तरह से झल्ला उठे और पेवेलियन लौटते हुए अपना हेलमेट फेंक दिया.
इस मैच को बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीता, लेकिन मैच खत्म होने के बाद यह मैच खत्म होने के के बाद खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया.
ऐसे में यह लंबे समय बाद किसी मैच में ऐसा हुआ, जहां खिलाड़ियों ने खेलभावना का परिचय नहीं दिया. यह देख कई लोग हैरान रह गए.
वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने भी मैच में शाकिब को आउट करने के बाद मैच में घड़ी दिखाकर इशारा किया कि आपका भी आउट होने समय हो गया है.
बहरहाल, इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए तो इस पर खूब बवाल हुआ है. मैथ्यूज तो मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भड़के दिखे.
मैथ्यूज ने कहा, "अगर वे उस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इतना गिरना चाहते हैं, तो यह बहुत गलत है. अगर मुझे दो मिनट से ज्यादा देर हो जाती है और नियम कहता है कि मुझे दो मिनट में तैयार होना है, तो मेरे पास अभी भी पांच सेकंड और थे."
उन्होंने शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया, वहीं बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है.