Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
IPL के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला. उन्हें एक हफ्ते बाद ही टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है.
WTC फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन में होगा. इसमें भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. एक दिन रिजर्व भी रहेगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम को करीब एक महीने का आराम मिल सकता है.
भारतीय टीम को 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज खेलना है, जो अब रद्द हो सकती है.
फिर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां 12 जुलाई से 31 अगस्त तक दो टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 की सीरीज खेलना है.
ऐसे में यदि अफगानिस्तान सीरीज रद्द होती है, तो फिर WTC फाइनल और वेस्टइंडीज सीरीज के बीच एक महीने का आराम मिलेगा.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को आराम देने के लिए ही अफगानिस्तान सीरीज को रद्द कर सकती है.
भारत को सितंबर में एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. लगातार क्रिकेट के चलते बीसीसीआई आराम देने के मूड में है.