WWE स्टार ने बाथटब से फोटो शेयर कर ढाया कहर
WWE की स्टार रहीं टॉनी स्टॉर्म सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं.
हाल ही में टॉनी ने एक मैग्ज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है.
टॉनी स्टोर्म ने इस फोटोशूट से अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है
टॉनी ने बाथटब में बैठे हुए तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो गई.
26 साल की टॉनी स्टोर्म अब WWE को अलविदा कह चुकी हैं.
वह अब AEW में शामिल हो गई हैं, जो WWE की तरह ही काम करती है.
टॉनी स्टोर्म ने OnlyFans पर भी अपना पेज बनाया है.