14 March 2023
By: Aajtak Sports
कोहली-धोनी नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, हैरान कर देगी नेटवर्थ
Getty and Social Media
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अमीर कौन है? इसको लेकर 2023 का सभी खिलाड़ियों की नेटवर्थ का डेटा सामने आया है.
Getty and Social Media
CEO वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, लीजेंड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में टॉप पर हैं
Getty and Social Media
सचिन की नेटवर्थ करीब 1402 करोड़ रुपये है. उनके बाद वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
Getty and Social Media
धोनी की नेटवर्थ करीब 949 करोड़ रुपये है. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है.
Getty and Social Media
कोहली की नेटवर्थ करीब 923 करोड़ रुपये है. कोहली के ठीक बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग हैं.
Getty and Social Media
पोंटिंग की नेटवर्थ करीब 617 करोड़ है. अगला नंबर 577 करोड़ रुपये के साथ पूर्व साउथ अफ्रीकी जैक कैलिस का है.
Getty and Social Media
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा 494 करोड़ रुपये के साथ अगले नंबर पर हैं. उनके बाद वीरेंद्र सहवाग आते हैं.
Getty and Social Media
पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग की नेटवर्थ 329 करोड़ रुपये है. अगला नंबर सिक्सर किंग युवराज सिंह काबिज का है.
Getty and Social Media
युवी की नेटवर्थ 288 करोड़ रुपये है. युवी के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ हैं, जिनकी नेटवर्थ 247 करोड़ है.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO