IPL प्लेऑफ में होंगी ये टॉप 4 टीमें... कैफ, रायडू, पठान की भव‍िष्यवाणी

16 May 2024 

Credit: IPL, BCCI, PTI 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में अब कुछ दिनों के बाद प्लेऑफ मुकाबलों की जंग शुरू होगी. 

टॉप 4 टीमें कौन सी हो सकती हैं, इसे लेकर तमाम दिग्गज भव‍िष्यवाणी कर रहे हैं. हालांकि KKR, RR और SRH पहले ही क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं. 

इरफान पठान के अनुसार आईपीएल प्लेऑफ की टॉप 4 टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हो सकती हैं. 

वहीं अंबत‍ि रायडू ने अपनी ल‍िस्ट में KKR, CSK, RR और SRH को जगह दी है. 

वहीं कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में कहा कि उनकी 4 फेवरेट टीम प्लेऑफ के लिए कोलकाता, राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई हैं. 

इसी वीडियो में मैथ्यू हेडन ने प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दावेदार बताया. 

दिग्गज क्रिकेटर और कोच रहे टॉम मूडी ने भी कोलकाता, राजस्थान, हैदराबाद, चेन्नई पर दांव लगाया है.