कोहली-धोनी या रोहित, टैक्स देने में कौन आगे? हैरान कर देंगे आंकड़े

5 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 43 दिनों लंबा का ब्रेक मिला है.

ब्रेक की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली पर भी निगाहें होंगी, जो एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. 

विराट कोहली ने खेल के मैदान में तो धांसू प्रदर्शन किया ही है. वह टैक्स भरने में भी बाकी भारतीय क्रिकेटर्स से आगे हैं.

फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक किंग कोहली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है.

भारतीय क्रिकेटर्स में विराट के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है. धोनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 38 करोड़ रुपये का एडवांस्ड टैक्स चुकाया.

इसके बाद लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (28 करोड़), सौरव गांगुली (23 करोड़), हार्दिक पंड्या (13 करोड़) और ऋषभ पंत (10 करोड़) का नाम शामिल है. 

चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉप-6 में भी शामिल नहीं हैं.

सर्वाधिक टैक्स चुकाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स (2023-24) विराट कोहली- 66 करोड़ रुपये एमएस धोनी- 38 करोड़ रुपये सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़ रुपये सौरव गांगुली- 23 करोड़ रुपये हार्दिक पांड्या- 13 करोड़ रुपये ऋषभ पंत- 10 करोड़ रुपये

virat kohli, ms dhoni, sachin tendulkar, sourav ganguly,  top taxpayers cricketers, rohit sharma, fortune india,  team india, indian cricket team, taxpayers cricketer list, ind vs ban, ban vs sl,