पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं. वह लगातार पाकिस्तान में हुई ज्यादतियों को लेकर बयान दे रहे हैं.
दानिश ने हाल में अहमद शहजाद का पुराना वीडियो शेयर करके बताया कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक हिन्दू होने को लेकर खराब बर्ताव होता था और धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता था.
अब दानिश ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है, इसमें वो लड़की कह रही है कि उसे हिन्दू होने की वजह से टॉर्चर किया जाता था.
यह लड़की इस वीडियो में कह रही है कि उसको लगातार हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट होने के लिए दबाव डाला जाता था.
इसी वीडियो को शेयर करते हुए दानिश ने लिखा, " एक यूजर ने मुझे इस पोस्ट में टैग किया और मुझसे इस पर कमेंट करने के लिए कहा."
दानिश ने X पर लिखा- पाकिस्तान में हर हिंदू की अपनी दर्दनाक कहानी है, हम सिर्फ दुनिया को बता सकते हैं.
इससे पहले कनेरिया ने PCB को आड़े हाथों लिया था. दानिश ने तब अपने पोस्ट में 3 सवाल किए थे.
दानिश ने X पर ही लिखा था- पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास से भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने को किसने कहा?
मिकी आर्थर से आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए किसने कहा था? रिजवान को खेल के मैदान में नमाज पढ़ने के लिए किसने कहा? कुल मिलाकर दानिश PCB पर भड़के हुए नजर आए.