ट्रेव‍िस हेड मेलबर्न में कर बैठे भारी म‍िस्टेक, बुमराह ने कर दिया 'खेला'

26 DEC 2024

Credit: Getty, AFP, Star Sports 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है. 

26 द‍िसंबर को बॉक्स‍िंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई. दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. 

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने स्टम्प तक 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. स्टीव स्म‍िथ (68 नॉट आउट) टिके हैं. उनके साथ कप्तान पैट‍ कम‍िंस (8 नॉट आउट) भी मौजूद हैं. 

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जडेजा, आकाश दीप और वाश‍िंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. 

वहीं बॉक्स‍िंग डे टेस्ट में ट्रेव‍िस हेड फुस्स रहे और 7 गेंदों का सामना करने के बाद क्लीन बोल्ड हो गए. 

दरअसल, हेड बुमराह की गेंद को छोड़ना चाह रहे थे. लेकिन, गेंद उनकी एक गिल्ली उड़ाती हुई चली गई. 

देखें वीडियो  

टेस्ट मैचों में बुमराह हेड के खिलाफ काफी सफल रहे हैं. उनको पांच बार आउट किया है. 

इस सीरीज में ट्रेविस हेड ने 409 रन बनाए हैं, वह कुल म‍िलाकर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं.