ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर... 20 साल के खिलाड़ी ने सितसिपास को हराया

13 Jan 2025

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2025 में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. वर्ल्ड नंबर-12 स्टेफानोस सितसिपास पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Instagram

सितसिपास को यह करारी शिकस्त अमेरिका के 20 साल के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मिचेलसेन ने दी. उन्होंने यह मैच 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से अपने नाम किया.

स्टेफानोस सितसिपास ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2023 का फाइनल खेला था, जहां उन्हें हार मिली थी. ऐसे में मिचेलसेन के करियर की सबसे बड़ी जीत है.

मुकाबला जीतने के बाद मिचेलसेन ने अपनी मां को शुक्रिया कहा. उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो कॉलेज में टेनिस खेल चुकी थीं.

वर्ल्‍ड रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन ने 3 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था. जीत के बाद उन्होंने अपनी मां को याद किया.

जीत के बाद मिचेलसेन ने कहा- मुझे यकीन है कि वो (मां) देख रही होंगी. वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता. शुक्रिया मां.

वीडियो...

अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की.