7 Feb, 2023
By: Sachin Dhar Dubey
भूकंप में 5 हजार की मौत... ये 3 स्टार खिलाड़ी मलबे में दबे, मुश्किल से बचाया
Photo: Getty
तुर्की-सीरिया में आए भयानक भूकंप की वजह से अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
Photo: Getty
तीन स्टार फुटबॉलर भी तुर्की में जिस बिल्डिंग में रहते थे, वह इसी भूकंप के दौरान ध्वस्त हो गई
Photo: Getty
यह तीनों स्टार फुटबॉलर तुर्की के क्लब हातायिस्पोर के लिए खेलते थे, जिनमें से दो को बचाया गया
Photo: Getty
एक स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियन अत्सु मिल नहीं रहे थे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला
Photo: Getty
घाना के स्टार प्लेयर अत्सु को भी सुरक्षित निकाल लिया गया. घाना फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी.
Photo: Getty
चेल्सी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है
Photo: Getty
हातायिस्पोर क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने बताया था कि दो खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
Photo: Getty
अत्सु के बारे में पता नहीं लग पा रहा था, लेकिन घाना फुटबॉल संघ ने कहा कि उन्हें भी बचा लिया गया
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब