तुर्की की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी जेहरा गुन्स अपने खेल से इतर भी लागातार चर्चा में बनी रहती हैं.
जेहरा अपनी खूबसूरती की वजह से लगातार लाइमलाइट में रहती हैं.
उनके फैन्स उन्हें हॉलीवुड हसीनाओं से भी ज्यादा खूबसूरत बताते हैं.
बता दें कि जेहरा पर पहली बार लोगों की नजरें टोक्यो ओलंपिक के दौरान पड़ी थी.
जेहरा 2018 में अपने देश के लिए नेशनल वॉलीबॉल टीम में चूनी गई थीं.
ज़ेहरा गुनेस वाकिफ़ बैंक महिला वॉलीबॉल क्लब के लिए भी खेलते हुई नजर आती हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
इसके अलावा जेहरा मर्सिडीज और लॉरियल जैसे ब्रॉऩ्ड का प्रमोशन करती हुईं भी नजर आती हैं.