16 OCT 2024
Credit: GETTY
ओलंपिक में अपने अलग स्टाइल से पहचान पाने वाले तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेच इस वक्त भारत में हैं.
दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में IISF वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में तुर्की के पिस्टल शूटर यूसुफ दिल्ली पहुंचे हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग के वक्त यूसुफ ने पिस्टल के अलावा कोई भी शूटिंग गियर अपने साथ नहीं रखा था और एक हाथ अपने जेब में डालते हुए शूटिंग की थी. जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. यूसुफ का यह पोज खूब सुर्खियों में रहा.
अब यूसुफ ने ओलंपिक में किए अपने वायरल पोज के बारे में बात किया है. जहां उन्होंने बताया कि अपनी शूटिंग की शुरुआत ही ऐसे पोजीशन में की थी.
यूसुफ ने इंडिया टूडे से कहा, 'मैंने इसी पोजीशन में अपनी शूटिंग शुरू की थी. और ऐेसे ही लगातार करता रहा. भले ही ओलंपिक में पदक जीतने के बाद मुझे लोकप्रियता मिली है. लेकिन मैं इसी पोजीशन में शूटिंग करता रहा हूं'.
डिकेच ने बताया कि उनका कम गियर और स्टाइल सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है. यह दबाव में शांत रहने के लिए उनकी रणनीति का हिस्सा है.
डिकेच 15 अक्टूबर को 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए. लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए कतार में खड़े लोगों के लिए उनका प्रदर्शन ज्यादा मायने नहीं रखता है.
यूसुफ ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में सिल्वर मेडल जीता था. तुर्की के लिए यह शूटिंग में यह पहला मेडल था.