5 FEB 2024
Credit: Getty/Star
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा बवाल देखने को मिला है.
जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 38वें मैच के दौरान ये बवाल हुआ.
मुकाबले के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज हमजा शेख को 'ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड' आउट करार दिया गया.
पूरा वाकया इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में हुआ. हमजा ने गेंद को खेलने के बाद अपने हाथों से उठाया और विकेटकीपर को दिया.
गेंद को लेने के बाद जिम्बाब्वे के विकेटकीपर रयान कॉमवेम्बा ऑबस्ट्रक्टिंग की अपील कर देते हैं.
मैदानी अंपायर तीसरे अंपायर को मामला रेफर करते हैं. तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद हमजा को आउट करार दिया.
पूरे मामले को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का गुस्सा फूट पड़ा. ब्रॉड ने X पर लिखा, जब गेंद रूक गई थी तब वह फील्डर को दे रहा था. उसकी मदद कर रहा था. उसे आउट नहीं दे सकते.'