स्ट्रिपर का पेशा छोड़ बन गईं प्रोफेशनल फाइटर!
वनीसा डेमोपोलस ने प्रोफेशनल यूएफसी फाइटिंग में हाल ही में पहली जीत हासिल की.
वनीसा ने स्ट्रिपर का पेशा छोड़कर यूएफसी फाइटिंग को अपना नया करियर बनाया है.
वनीसा ने 13 साल बतौर स्ट्रिपर काम किया. अब वह नए करियर पर फोकस कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, वनीसा ने आठ हफ्ते पहले ही एग्जॉटिक डांसर का पेशा पूरी तरह छोड़ दिया.
वनीसा ने माना कि पुराने करियर की वजह से उन्हें कुछ फाइट मूव्स सीखने में मदद मिली.
उन्होंने बताया कि पोल डांसिंग के स्किल्स की वजह से वह कुछ फाइट मूव्स सीख सकीं.
33 साल की वनीसा ने पिछले साल से यूएफसी फाइटिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया.
हालांकि, वनीसा की शुरुआत ठीक-ठाक नहीं रही. वह अपनी डेब्यू फाइटिंग हार गई थीं.
पहली प्रोफेशनल फाइट जीतकर वनीसा ने कहा कि वह इन पलों को एंजॉय कर रही हैं.
वनीसा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वनीसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग के अलावा कई ग्लैमरस तस्वीरें, वीडियोज उपलब्ध हैं.