Date: 01.03.2023 By: Aajtak Sports

उमेश यादव ने जड़े छक्के तो द्रविड़ ने पकड़ा सिर

उमेश यादव का कमाल

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब रही.

Photo/Video: Twitte/Getty

टेस्ट मैच के पहले ही घंटे में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे.

Photo/Video: Twitte/Getty

एक वक्त था जब भारत का स्कोर इंदौर टेस्ट के पहले दिन 8 विकेट पर 88 रन था.

Photo/Video: Twitte/Getty

इस दौरान गेंदबाज उमेश यादव ने अपने बल्ले से कुछ कमाल किया और 2 छक्के जड़े.

Photo/Video: Twitte/Getty

उमेश यादव ने जब छक्के जड़े तब विराट कोहली अपनी सीट पर बैठकर झूमने लगे.

Photo/Video: Twitte/Getty

मज़े की बात ये थी कि उनके सामने बैठे कोच राहुल द्रविड़ अपने सिर पकड़ रहे थे.

Photo/Video: Twitte/Getty

दोनों का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को खूब मजा आया.

Photo/Video: Twitte/Getty