इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब रही.
टेस्ट मैच के पहले ही घंटे में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे.
एक वक्त था जब भारत का स्कोर इंदौर टेस्ट के पहले दिन 8 विकेट पर 88 रन था.
इस दौरान गेंदबाज उमेश यादव ने अपने बल्ले से कुछ कमाल किया और 2 छक्के जड़े.
उमेश यादव ने जब छक्के जड़े तब विराट कोहली अपनी सीट पर बैठकर झूमने लगे.
मज़े की बात ये थी कि उनके सामने बैठे कोच राहुल द्रविड़ अपने सिर पकड़ रहे थे.
दोनों का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को खूब मजा आया.