अम्पायर के OUT देते ही धोनी की कप्तानी में खेलेे  बल्लेबाज ने की 'लड़ाई'

Aajtak.in/Sports

10 अगस्त 2023

Credit: Getty, Social Media

क्रिकेटर बाबा अपराज‍ित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में बाबा अपराज‍ित अम्पायर से बहस करते हुए द‍िख रहे हैं, वो अम्पायर के निर्णय से असहमत द‍िखे. 

बाबा को अम्पायर ने कैच आउट करार दिया था पर, अपराज‍ित इस निर्णय पर अम्पायर से भ‍िड़ गए. 

इसके बाद वह मैदान पर अड़ गए और एकबारगी को लगा कि वह ग्राउंड नहीं छोड़ेंगे. 

मैदान पर इस वजह से काफी देर तक बहस वाली स्थ‍ित‍ि बनी रही, इस दौरान फील्ड‍िंग टीम के ख‍िलाड़ी भी इकट्ठे हो गए.

जब यह सब हो रहा था तो आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटन्स की ओर से धमाकेदार 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेलने वाले नॉन स्ट्राइकर पर साई सुदर्शन थे. 

इस वीडियो को फैन कोड के ट्व‍िटर हैंडल से 9 अगस्त को शेयर किया गया. जिस पर कई यूजर्स ने कमेंट किए. यह मैच YSC और JRC टीमों के बीच हुआ. 

काफी देर तक हुई बहस के बाद अम्पायर के ही निर्णय को अंत‍िम माना गया. इसके बाद बाबा अपराजित मैदान से चले गए. 

बाबा अपराज‍ित आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. 

इसके अलावा वो राइज‍िंग पुणे सुपर जायंट्स और KKR की ओर से खेल चुके हैं. 

वहीं 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अहम हिस्सा थे.