विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ छक्का जड़कर वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया.
उनके शतक के कारण ही भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा.
रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) के बाद किंग कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए.
कोहली को केएल राहुल ( नाबाद 34) का भरपूर साथ मिला और भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य पा लिया.
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर खड़ा किया था. लिटन दास ने 66 और महमदुल्लाह ने 46 रन बनाए थे.
मैच के दौरान भारत जब जीत की ओर अग्रसर था और विराट कोहली 97 रन पर खेल रहे थे तो बांग्लादेशी स्पिनर नसुम अहमद ने 42 ओवर में लेग साइड की ओर गेंद फेंकी.
पर मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे वाइड नहीं दिया, इस पर सोशल मीडिया पर फैन्स बंट गए. कई लोगों का मानना था यह क्लियरली वाइड गेंद थी.
इसके बाद ही विराट कोहली ने नसुम की एक और गेंद खेलकर अपना शतक विजयी छक्के के साथ पूरा किया.
कुछ फैन्स ने कहा कि बतौर अंपायर रिचर्ड का यह रवैया ठीक नहीं था. तंज कसते हुए फैन्स ने कहा उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब देना चाहिए. कई फैन्स ने तो ICC को टैग कर एक्शन लेने की बात कह डाली.
वहीं विराट के प्रशंसकों ने तो इस मैच का बेस्ट मोमेंट करार दिया और अंपायर रिचर्ड को थैंक्स कहा.
केएल राहुल की भी इस दौरान तारीफ हुई, जिन्होंने विराट के शतक के लिए लिए कुछ सिंगल्स नहीं लिए.
वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर अंपायर स्टीव बकनर को याद किया, जिन्होंने कई बार सचिन को विवादित तरीके से आउट दिया था.