भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला गया जाएगा.
ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.
जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा.
दोनों सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया है, जिसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए चैलेंज बढ़ा दिया है
दरअसल, भारतीय टीम को पिछले यानी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने ही हराकर बाहर किया था.
उस मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो फील्ड और रोड टकर थर्ड अंपायर रहे थे. इस बार भी यह नजर आने वाले हैं.
रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ इस बार रॉड टकर फील्ड अंपायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसे में रोहित के लिए यह डबल चुनौती रहेगी.
जबकि जोएल विल्सन थर्ड अंपायर की भूमिका में होंगे. एड्रियन होल्डस्टॉक फोर्थ अंपायर और एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे.