Date: 02.02.2023 By: Aajtak Sports

उमरान मलिक की पावर देखी! विकेटकीपर से दूर जाकर गिरी गिल्लियां, Video

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

भारत ने अहमदाबाद टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया. 

Photos: Getty/BCCI

टीम इंडिया ने इसी के साथ टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी किया.

Photos: Getty/BCCI

इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का जलवा देखने को मिला.

Photos: Getty/BCCI

उमरान मलिक ने एक बॉल इतनी तेज़ फेंकी कि गिल्लियां विकेटकीपर से भी पीछे जाकर गिरीं.

Video: BCCI

उमरान ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को क्लीन बोल्ड किया.

Video: BCCI

ये बॉल 150 KMPH की रफ्तार से फेंकी गई थी, बॉल जब गिल्लियों पर लगी तब वह उड़ गईं.

Photos: Getty/BCCI

उमरान मलिक की इस पावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photos: Getty/BCCI