उमरान की तेज यॉर्कर ने उड़ाए बल्लेबाज के होश
जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी स्पीड से हैरान किया है
ईरानी ट्रॉफी खेल रहे उमरान ने अपनी तूफानी यॉर्कर से बल्लेबाज के स्टम्प और होश दोनों ही उड़ा दिए
राजकोट में सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच पांच दिवसीय मैच में उमरान ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए
मुकाबले के पहले दिन उमरान की घातक गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की पूरी टीम 98 रनों पर ही सिमट गई
उमरान ने तूफानी यॉर्कर से सौराष्ट्र टीम के बल्लेबाज जयदेव उनादकट को क्लीन बोल्ड कर चारों खाने चित किया
यॉर्कर इतनी तेज और सटीक थी कि बल्लेबाज खड़े के खड़ा रह गया और स्टम्प के साथ होश भी उड़ गए
उमरान को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है
यह वर्ल्ड कप दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा. कई दिग्गज उमरान की पैरवी कर चुके हैं.