06 जनवरी 2023
By: Aajtak Sports
उमरान की आग उगलती गेंद... श्रीलंकाई खिलाड़ी का हाल खराब
Photo: Getty
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 रनों से गंवा दिया है.
Photo: Getty
पुणे में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए
Photo: Getty
जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 190 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
Photo: Getty
मैच में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जादू दिखाया और श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाया
Video: Twitter/@mufaddal_vohra
उमरान ने सबसे पहले भानुका राजपक्षा को क्लीन बोल्ड किया, यह बॉल 147 kmph की रफ्तार से डाली थी
Photo: Getty
इसके बाद मैच में उमरान ने दूसरा क्लीन बोल्ड 16वें ओवर में वानिंदु हसारंगा को किया
Photo: Getty
पहले मैच में उमरान ने 155 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दासुन सनाका को शिकार बनाया था
Photo: Getty
उमरान ने सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके हैं
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब