Date: 12.02.2023
By: Aajtak Sports

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में अंडर-आर्म बॉल फेंक सकते हैं? 

क्या लीगल है अंडरआर्म?

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई नियम ऐसे होते हैं जिनको लेकर हम अनजान होते हैं.

Photos: Getty

गली क्रिकेट में जिन नियमों के साथ हम खेलते हैं, वह इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होते हैं. 

Photos: Getty

लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिनकी मंजूरी आईसीसी द्वारा दी गई है. 

Photos: Getty

अगर आप अंडर-आर्म बॉलिंग एक्शन की बात करें तो यह काफी विवादित विषय रहा है. 

Photos: Getty

1981 में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैवर चैपल ने अंडर आर्म बॉल फेंकी और न्यूजीलैंड को मैच हरा दिया.

Photos: Getty

ICC के 21.1.2 रूल के मुताबिक, अगर मैच से पहले दोनों टीमों में सहमति होती हो तो ऐसी बॉलिंग की जा सकती है. 

Photos: Getty

अगर कोई बॉलर बिना बताए अंडर-आर्म बॉल फेंकता है तो अंपायर को उसे वॉर्निंग देनी होती है, कप्तान से बात करनी होती है. 

Photos: Getty