WWE के महानतम रेसलर में शुमार अंडरटेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
माना जा रहा है कि वह WWE के रेसलमेनिया 38 में एक बार फिर रिंग में उतर सकते हैं.
इन सब कयासों के बीच अंडरटेकर अमेरिका के टेक्सास में NFL का मैच देखने पहुंचे.
स्टेडियम में डलास काउबॉयज़ और डेनवर बोंक्रोज के बीच मुकाबला था.
अंडरटेकर अपनी वाइफ मिशेल के साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे.
अंडरटेकर ने यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की.
अंडरटेकर ने यहां मौजूद अमेरिकी सैनिकों से भी मुलाकात की.
जिस स्टेडियम में अंडरटेकर मैच देखने पहुंचे, उसी मैदान में अगले साल अप्रैल में रेसलमेनिया 38 इवेंट होना है.
अंडरटेकर की गिनती WWE के ऑल टाइम ग्रेट में होती रही है, जिनकी इंडिया भी में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
1990 से 2020 के बीच उन्होंने WWE में हिस्सा लिया, अब वह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.
56 साल के Undertaker का असली नाम मार्क विलियम कैलवे है, मूलरूप से वह अमेरिका के ही रहने वाले हैं.
टेक्सास में जल्द ही WrestleMania 38 की ऑन-सेल पार्टी होनी है.
माना जा रहा है कि अंडरटेकर भी इसी में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.
उधर, WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेअर से जुड़ा विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
शार्लेट का बीते अक्टूबर महीने में WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ विवाद हुआ था.
अब माना जा रहा है कि शार्लेट फ्लेअर WWE को अलविदा कह सकती हैं.
शार्लेट ने पिछले कुछ वक्त में जैसा बर्ताव किया है, ऐसे में वह WWE छोड़ने की राह तैयार कर रही हैं.
हाल ही में उन्होंने बैक-स्टेज बड़ा बवाल किया था. उन्होंने WWE चेयरमैन विंस के साथ बदतमीजी की थी.
अक्टूबर में जब शार्लेट और बेकी लिंच के बीच फाइट हुई थी, तब भी शार्लेट ने विंस के साथ बात नहीं की थी.
कुछ वक्त पहले ही शार्लेट के पार्टनर और पिता को भी WWE से रिलीज कर दिया गया था.
शार्लेट का WWE के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा है, लेकिन वह जल्द ही बाहर निकल सकती हैं.
अभी ये खबर पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है, फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं.
माना जा रहा है कि चूंकि शार्लेट बड़ी स्टार हैं, ऐसे में WWE नहीं चाहेगा कि वह उनका साथ छोड़कर जाएं.
WWE ने हाल ही में अपने कई स्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ किया है. इन्हीं में एक नाम ईवा मैरी का भी शामिल है.
ईवा WWE में वापसी के सिर्फ 6 महीने बाद ही रिलीज़ हो गई हैं. ऐसे में अब उनके फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
ईवा ने पहले भी WWE छोड़कर मॉडलिंग-एक्टिंग की राह पकड़ी थी, लेकिन 2021 में ही उन्होंने रिंग में वापसी की थी.
माना जा रहा है कि ईवा ने अब एक बार फिर एक्टिंग पर फोकस करने के लिए ये फैसला लिया है.
ईवा मैरी आखिरी बार 27 सितंबर को WWE RAW में नजर आई थीं.