27 FEB 2024
Credit: IPL, Getty, AFP, PTI
वर्ल्ड कप में अनफिट हो गए हार्दिक पंड्या अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते हुए दिखे.
वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हार्दिक अब सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखेंगे.
नवी मुंबई में 26 फरवरी को डीवाई पाटिल टी20 कप में रिलायंस 1 के लिए खेलते हुए, पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की और तीन ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
इसके बाद उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और पीयूष चावला के साथ मिलकर बल्लेबाजी की.
पंड्या चार गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे और रिलायंस 1 ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दो विकेट से हरा दिया.
पंड्या पिछले दो महीनों से फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, पंड्या ने पिछले सप्ताह अलूर में एनसीए द्वारा आयोजित तीन टी20 अभ्यास मैचों में ऋषभ पंत के साथ भाग लिया था.
पंड्या ने उन सभी मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, इसके बाद बाद ही उनको एनसीए ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी.
हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे. हार्दिक ने बतौर कप्तान रोहित की जगह ली है.
अब खबर यह यह है कि टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन भी डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते हुए दिखेंगे.
वहीं श्रेयस अय्यर भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. अय्यर भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैदराबाद और वाइजैग टेस्ट में खेलते दिखे थे. उसके बाद वो इंजर्ड हो गए थे.
अय्यर और ईशान किशन हाल में रणजी मैचों में खेलते हुए नहीं दिखे थे, दोनों ही IPL को तरजीह दे रहे हैं. इस बात पर BCCI ने सख्ती दिखाई थी. पर इसका उन पर असर नहीं पड़ा.
वहीं सूर्यकुमार यादव जिनकी जनवरी में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है, वो अभी रिकवर हो रहे हैं, वो संभवत: इस टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. सूर्या ने एक पोस्ट में लिखा कि रिकवरी प्रोसेस में है.