दो मिनट में एब्स बनाने जिम में आए क्रिस गेल
क्रिकेट से दूर चल रहे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है.
बल्ले से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अलग ही कार्निवल वाले लुक में नजर आ रहे हैं.
गेल एक बैक साइड में टांगकर जिम के अंदर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गेल काफी फनी दिख रहे हैं.
क्रिस गेल कहते हैं- मैं कड़ी मेहनत करने आया हूं. मुझे सिर्फ दो मिनट में 'एब्स' बनाने हैं. फिर कार्निवल मनाएंगे.
इस पोस्ट पर युवराज सिंह और पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी हंसी वाली इमोजी शेयर की.
43 साल के क्रिस गेल हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में खेले थे. वह वेस्टइंडीज टीम और आईपीएल से बाहर चल रहे हैं.
गेल ने विंडीज के लिए आखिरी मैच नवंबर 2021 को खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 में 15 रन बनाए थे.