अनजान खिलाड़ी ने विराट-रोहित को पछाड़ा, पहली बार हुआ ऐसा!
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी एक अनजान खिलाड़ी से पीछे छूट गए हैं.
दरअसल, इस खिलाड़ी ने ICC वनडे रैंकिंग में पहली बार सातवां स्थान हासिल किया है.
यह खिलाड़ी आयरलैंड की टीम के हैरी टेक्टर हैं. उनका यह कारनामा आयरलैंड के किसी बैटर के लिहाज से पहली बार है.
टेक्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 206 रन बनाए. इससे उन्हें 72 रेटिंग प्वाइंट्स मिले, इससे उनके 722 अंक हो गए.
वहीं टेक्टर से पहले सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स आयरिश बैटर पॉल स्ट्रिंग ने जून 2021 में बटोरे थे. तब उनके कुल 697 प्वाइंट्स थे.
टेक्टर अपने इस प्रदर्शन के बाद विराट कोहली, क्विवंटन डि कॉक और रोहित शर्मा जैसे कई धाकड़ बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं.
कोहली, डि कॉक और रोहित इस समय वनडे रैंकिंग में क्रमश: नंबर 8, नंबर 9 और नंबर 10 पर हैं.
वहीं वनडे रैकिंग में टॉप पर इस समय बाबर आजम हैं, उनके 886 रैकिंग प्वाइंट्स हैं.
नंबर 1 वनडे गेंदबाज जोस हेजलवुड हैं. वहीं नंबर दो पर भारत के मोहम्मद सिराज और नंबर 3 पर मिशेल स्टार्क काबिज हैं.
वहीं नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, नंबर दो और तीन पर क्रमश: अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान हैं.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न