19 Sep 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पहला मैच चेन्नई में हो रहा है.
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पंत को लेकर एक खुलासा किया है. दरअसल, कई समय से दोनों के बीच अफेयर की खबरें चल रही हैं.
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए इस अफेयर की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है कि वो अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करती हैं.
उर्वशी ने कहा- RP (ऋषभ पंत) के साथ मेरा नाम जोड़ने वाली खबरें और मीम्स निराधार हैं. मेरा फोकस अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसे लेकर मैं भावुक हूं.
बता दें कि कुछ साल पहले उर्वशी ने एक बयान में RP कहकर किसी व्यक्ति का जिक्र किया था. तभी से फैन्स और मीडिया पर इसका मतलब ऋषभ पंत कहा जाने लगा था.
मगर नवंबर 2022 में ही उर्वशी ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर दिया था कि RP का मतलब ऋषभ पंत नहीं, बल्कि साउथ एक्टर हैं. उनका यह बयान काफी वायरल हुआ था.
2022 में दिया गया बयान...
उर्वशी के उस बयान के बावजूद सोशल मीडिया पर अब भी उनके और पंत के बीच डेटिंग की बातें चलती रही हैं. अब एक बार फिर उर्वशी ने सामने आकर इन्हें अफवाह करार दिया है.