06 April 2023
By: Aajtak Sports
'ऋषभ पंत को नजर लग जाती है', उर्वशी ने किया कुछ ऐसा, फिर हो गईं ट्रोल
Getty and Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं
Getty and Instagram
दरअसल, IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में हार मिली.
Getty and Instagram
मंगलवार को दूसरा मैच अपने घर दिल्ली में खेला, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से हराया.
Getty and Instagram
DC के कप्तान रहे ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे.
Getty and Instagram
मैच में एक फैन लड़की कार्ड लेकर पहुंची, जिस पर लिखा था- भगवान का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं हैं.
Getty and Instagram
इस लड़की के फोटो उर्वशी ने भी इस्टाग्राम पर शेयर किया और पूछा- क्यों? बस इसी से उर्वशी ट्रोल हो गईं.
Getty and Instagram
एक यूजर ने लिखा- ऋषभ भैया को नजर लग जाती है ना. दूसरा यूजर बोला- बस कर बहन कितना फायदा लेगी.
Getty and Instagram
बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर में एक्सीडेंट हुआ था. वो रिकवर कर रहे हैं और पहली बार स्टेडियम पहुंचे थे
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला