'ऋषभ पंत के चक्कर में ये क्या हाल कर लिया', बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्वशी
By: Aajtak
Instagram and Getty
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
ट्रोल होने का कारण उनकी गहरी ब्लू लिपस्टिक है. उर्वशी अभी कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस में हैं.
उर्वशी ब्लू और क्रीम रंग का गाउन पहने नजर आईं. साथ ही उन्होंने नीली गहरी लिपस्टिक भी लगाई हुई थी
उर्वशी ने खुद ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इस पर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और मजाक भी बनाया.
एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या हाल कर लिया ऋषभ पंत के चक्कर में.' अन्य ने कहा- 'डोरेमॉन की बहन लग रही है.'
बता दें कि उर्वशी हमेशा ही ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. कई बार तो वह अपने बयान से सुर्खियों बटौरती हैं.
उर्वशी ने कुछ समय पहले एक बयान में 'RP' कहते हुए पंत का जिक्र किया था, तभी से दोनों के बीच तनातनी है
उर्वशी और पंत के बीच कोई अफेयर नहीं है, लेकिन ये एक्ट्रेस कई बार पंत को लेकर पोस्ट शेयर कर सुर्खियों में रही हैं
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO