'ऋषभ पंत के चक्कर में ये क्या हाल कर लिया', बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्वशी

By: Aajtak

Instagram and Getty

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हो रही हैं.

ट्रोल होने का कारण उनकी गहरी ब्लू लिपस्टिक है. उर्वशी अभी कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस में हैं. 

उर्वशी ब्लू और क्रीम रंग का गाउन पहने नजर आईं. साथ ही उन्होंने नीली गहरी लिपस्टिक भी लगाई हुई थी

उर्वशी ने खुद ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इस पर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और मजाक भी बनाया.

एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या हाल कर लिया ऋषभ पंत के चक्कर में.' अन्य ने कहा- 'डोरेमॉन की बहन लग रही है.'

बता दें कि उर्वशी हमेशा ही ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. कई बार तो वह अपने बयान से सुर्खियों बटौरती हैं.

उर्वशी ने कुछ समय पहले एक बयान में 'RP' कहते हुए पंत का जिक्र किया था, तभी से दोनों के बीच तनातनी है

उर्वशी और पंत के बीच कोई अफेयर नहीं है, लेकिन ये एक्ट्रेस कई बार पंत को लेकर पोस्ट शेयर कर सुर्खियों में रही हैं