इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.
इसके तहत ही 2022 की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) फ्रेंचाइजी ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है.
यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं.
मगर उर्विल को टीम से निकालकर गुजरात टीम ने गलती कर दी है, क्योंकि रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इस प्लेयर ने धांसू पारी खेल डाली है.
उर्विल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला.
विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 छक्के और 9 दमदार चौके जमाए.
50 ओवर के इस मैच में अरुणाचल ने 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 13 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.