विनेश के बाद अब इस एथलीट ने लगाया केस... मेडल छीनने के खिलाफ अपील

17 Sep 2024

Instagram: Jordan Chiles, Ana Barbosu

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किया था. फिर उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए केस लगाया था और हार गई थीं.

दूसरी ओर जिम्नास्टिक के फ्लोर इवेंट में अमेरिकी जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स (Jordan Chiles) ने 13.766 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

जबकि रोमानिया की जिम्नास्ट एना बारबोसु (Ana Barbosu) 13.7 स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रही थीं. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस लगाया था.

एना ने कहा था कि चाइल्स को गलत तरीके से पॉइंट्स दिए गए हैं. इस मामले में CAS में लंबी सुनवाई हुई. उन्होंने एना को सही पाया और चाइल्स से मेडल छीनकर एना को दिया था.

अब चाइल्स ने CAS के फैसले के खिलाफ स्विट्जरलैंड के संघीय सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल वापस पाने के लिए केस दायर किया है.

चाइल्स के वकीलों ने CAS के फैसले पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा- शुरू से आखिर तक, CAS पैनल के फैसले तक पहुंचने वाली प्रक्रियाएं मौलिक रूप से सही नहीं थी.

चाइल्स ने अपनी याचिका में कहा- यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके परिणामस्वरूप CAS में अन्यायपूर्ण फैसला लिया गया. चाइल्स ने इस फैसले को पलटने की मांग की.