यूएस ओपन 2023 के फाइनल में कौन खेलेगा? इस बात का फैसला हो गया है. नोवाक जोकोविच फाइनल में डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे.
मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्कराज को 7-6 (7-3) 6-1 3-6 6-3 से हरा दिया.
मेदवेदेव इससे पहले इस साल विम्बलडन सेमीफाइनल में अल्कारेज से हार गए थे. इस जीत से उन्होंने बदला भी ले लिया.
रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव 2019 के बाद तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.
वहीं नोवाक ने पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में बेन शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 (4) से शिकस्त दी थी.
नोवाक ने 100वें यूएस ओपन मैच में बेन शेल्टन को हराया, वहीं वो 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे.
36वीं बार फाइनल में पहुंचना ओपन युग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. नोवाक दसवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं.
जोकोविच 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में हैं. वह पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स 23 और ऑस्ट्रेलिया की मारगैरेट कोर्ट 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं.
वहीं यूएस ओपन 2023 महिला सिंगल्स के फाइनल में कोको गॉफ और आर्यना सबालेंका की भिड़ंत होगी.
शनिवार को यूएस ओपन महिला वर्ग का फाइनल होगा, वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल रविवार को होगा.