4 SEP 2024
Credit: US Open 2024
अमेरिका के न्यूयॉर्क में इन दिनों US ओपन के मुकाबले जारी हैं.
इसी बीच US ओपन के एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक रहस्यमयी कीड़ा घुस आया.
इसके बाद इस LIVE क्वार्टर फाइनल मुकाबले को रोकना पड़ गया.
इसके बाद इस कीड़े को अपने हाथ से बॉल बॉय ने निकालने की कोशिश की.
इस वजह से फ्रांसेस टिओफे और ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच होने वाला यह मुकाबला रुक गया.
वीडियो
यह देख बॉल बॉल ने बिना कोई पल गंवाए अपने हाथ से ही इस कीड़े को पकड़कर बाहर निकालने की कोशिश की.
लेकिन यह कीड़ा पकड़ने में बॉल बॉय को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान दर्शक यह माजरा देख हंसने लगे.
हालांकि बाद में इस बॉल बॉय को सफलता मिल गई, फिर कीड़े को पकड़कर उसने इसे दूर फेंक दिया.