By: Aajtak Sports

400 हीरे जड़े जूते पहनकर खेलीं सेरेना

Photo: Twitter

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2022 खेल रही हैं

Photo: Twitter

सेरेना ने अपने पहले मैच में 80वीं रैंकिंग की दांका कोविनिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया

Photo: Twitter

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स मैच में 400 डायमंड से जड़े जूते पहनकर उतरी थीं

Photo: Twitter

इस मैच में सेरेना और उनकी बेटी ओलंपिया ने एक जैसी ड्रेस पहनी थीं, जो खुद ही डिजाइन की थी

Photo: Twitter

सेरेना ने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है

Photo: Twitter

सेरेना के इस मैच में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक टाइसन, दादी और पिता मौजूद थे

Photo: Twitter

सेरेना ने 1999 में पहला यूएस ओपन खिताब जीता था, अब तक छह बार चैम्पियन रहीं

Photo: Twitter

सेरेना 17 साल की उम्र में 1999 में अपने बालों में सफेद मोती पहनकर मैच खेलने उतरी थीं

Photo: Twitter

40 की उम्र में सेरेना ने डायमंड के जूते पहनकर अपना आखिरी टूर्नामेंट भी यादगार बना दिया

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More