400 हीरे जड़े जूते पहनकर खेलीं सेरेना
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2022 खेल रही हैं
सेरेना ने अपने पहले मैच में 80वीं रैंकिंग की दांका कोविनिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स मैच में 400 डायमंड से जड़े जूते पहनकर उतरी थीं
इस मैच में सेरेना और उनकी बेटी ओलंपिया ने एक जैसी ड्रेस पहनी थीं, जो खुद ही डिजाइन की थी
सेरेना ने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है
सेरेना के इस मैच में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक टाइसन, दादी और पिता मौजूद थे
सेरेना ने 1999 में पहला यूएस ओपन खिताब जीता था, अब तक छह बार चैम्पियन रहीं
सेरेना 17 साल की उम्र में 1999 में अपने बालों में सफेद मोती पहनकर मैच खेलने उतरी थीं
40 की उम्र में सेरेना ने डायमंड के जूते पहनकर अपना आखिरी टूर्नामेंट भी यादगार बना दिया