PAK ख‍िलाड़ी आजम खान भड़के, दर्शकों से कहासुनी, VIDEO 

7 जून 2024 

Credit: Getty, ICC

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6  जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में सुपर ओवर में हराया. 

डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां अमेरिका ने बाबर ब्रिगेड को हराकर वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. 

वहीं इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी आजम खान पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए. इसके बाद वह पवेल‍ियन लौट रहे थे, लेकिन तभी उनकी दर्शकों से कहासुनी हो गई. 

संभवत: आजम खान से दर्शकों ने कुछ कहा, इस पर वह बुरी तरह से भड़क गए. हालांकि, दर्शकों से आजम खान की बहस क्यों हुई? यह बात पता नहीं चल सकी है. 

आजम को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, वहीं उनको कई मौकों पर बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है.

25 साल के आजम खान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं. आजम ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.80 के एवरेज से महज 88 रन बनाए हैं. 

वहीं उनकी एकमात्र नाबाद 30 रन की पारी मई में डबलिन में आयरलैंड के ख‍िलाफ आई थी. 

वैसे आजम खान की बात की जाए जाए उनका वजन कभी 140 हुआ करता था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना वजन 30 किलोग्राम तक कम क‍िया. 

बहरहाल, पाकिस्तान ने डलास में खेले गए इस मुकाबले में 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाए, वहीं जवाब में USA ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच टाई करा दिया. 

इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका.