उस्मान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट में रचा इतिहास... बड़े-बड़े धुरंधर पीछे छूटे

6 OCT 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

पाकिस्तानी बल्लेबाज उस्मान खान ने लिस्ट-ए क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की.

उस्मान ने प्रेसिडेंट्स कप में सुई नॉर्दर्न के खिलाफ सिर्फ 131 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ दिया. 

इसी के साथ उस्मान खान लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं.

उस्मान ने शरजील खान को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2022 में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 133 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

उस्मान प्रेसिडेंट्स कप में ईशाल एसोसिएट्स टीम का हिस्सा हैं. उस्मान लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले 7वें पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.

उस्मान से पहले फखर जमां, आबिद अली, मोहम्मद अली, शरजील खान, कामरान अकमल और खालिद लतीफ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. लिस्ट-ए में इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. इसमें ओवरों की सीमा 40 से 60 हो सकती है.

उस्मान मुकाबले में 201 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उस्मान ने 132 गेंदों की पारी में 16 चौके और 13 छक्के लगाए.

यह उस्मान का 10वां लिस्ट-ए मैच था. इस दौरान उन्होंने 93.14 की औसत से 652 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे.

29 साल के उस्मान ने पाकिस्तान के लिए 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14.62 की औसत से 117 रन बनाए हैं.