एशेज सीरीज में फिर बवाल... इंग्लिश फैन से भिड़े ये 2 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

एशेज सीरीज में फिर बवाल... इंग्लिश फैन से भिड़े ये 2 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Aajtak.in

31 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का 5वां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

चौथे दिन का खेल खत्म हुआ. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रन चाहिए, जबकि 10 विकेट बाकी हैं.

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के एक फैन से भिड़ गए.

इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें लाबुशेन और ख्वाजा को फैन से बहस करते देखा जा सकता है.

यह वाकया मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुआ, जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे.

तभी फैन्स 'बोरिंग-बोरिंग' के नारे लगाने लगे. यानी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर बोरिंग क्रिकेट खेलने का आरोप लगाया.

तभी पास से निकल रहे लाबुशेन और ख्वाजा भिड़ गए. ख्वाजा ने फैन को शांत रहने के लिए कहा और फिर चले गए.

एशेज के दूसरे टेस्ट में भी बवाल हुआ था, जब 2 प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए और पिच खराब करने की कोशिश की थी.