02 March 2023 By: Aajtak Sports

इस कैच को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे, चीते सी फुर्ती ने सभी को चौंकाया, VIDEO

Getty and Social Media

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है

Getty and Social Media

मैच के दूसरे दिन ही दो पारियों का खेल हो चुका है, टीम इंडिया दूसरी पारी के लिए उतरी है

Getty and Social Media

इसी भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा भी कैच देखने को मिला, जिसने सभी को चौंकाया है

Getty and Social Media

यह शानदार कैच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने चीते सी फुर्ती दिखाकर लपका है

Getty and Social Media

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क की बॉल पर लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक शॉट खेला था

Getty and Social Media

अय्यर बॉल को जमीन पर नहीं रख सके और पास ही मौजूद ख्वाजा ने कैच लपक लिया

Getty and Social Media

उस्मान ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर चीते की रफ्तार से यह कैच अपने हाथों में जकड़ा

Getty and Social Media

फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी. रीप्ले देखने के बाद श्रेयस को आउट दिया गया

Getty and Social Media

श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदें पर तेज रफ्तार में 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी जमाए