10 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
सीरीज का पहला टेस्ट नवंबर में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है.
ऐसे में सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारतीय टीम को लेकर बयान दिया, जिसे फैन्स वॉर्निंग के तौर पर देख रहे हैं.
ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- हम पिछले दो साल से दुनिया की नंबर एक और दुनिया की नंबर दो टीमें हैं. हम पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेले थे.
'प्रतिद्वंद्विता हमेशा बहुत बड़ी रही है. मैं इसे सम्मान के रूप में लेता हूं. मुझे पता है कि भारतीयों को क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हराना ऑस्ट्रेलिया को पसंद है.'
'भारतीयों के लिए भी हमेशा ऑस्ट्रेलिया को हराना अहम रहा है. IPL के बाद से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भी प्रतिद्वंद्विता काफी बढ़ी है.'