कौन हैं वैभव पंड्या? ज‍िन्होंने सौतेले भाई हार्द‍िक को लगाई चपत 

11 APR 2024 

Credit: Instagram, PTI, AP 

हार्द‍िक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को उनके ही सौतेले भाई वैभव पंड्या ने ठग लिया है. इस मामले में वैभव की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने की. 

हार्द‍िक-क्रुणाल के सौतेले भाई वैभव पंड्या ने साल 2021 में पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की. इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की 40-40 फीसदी तो वैभव की 20 प्रत‍िशत पार्टरनश‍िप थी. 

ज‍िसे वैभव ने चुपचाप बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर दिया. इससे दोनों क्रिकेटर भाइयों को तगड़ा नुकसान हुआ. 

वैभव की वजह से पंड्या ब्रदर्स को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. हार्द‍िक की शिकायत के आधार पर EOW ने वैभव पंड्या को दबोचा. आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

लिंक्डइन और इंस्टाग्राम दोनों ही जगह वैभव ने अपना पूरा नाम 'वैभव हिमांशु पंड्या' लिखा है. इंस्टाग्राम पर उनके कई क्रिकेटर्स संग फोटो हैं. 

खुद के साथ वैभव के फोटो हार्द‍िक ने भी कई मौकों पर अपने साथ शेयर किए हैं. आईपीएल मैच देखते हुए कई फोटो वैभव के सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. 

वैसे वैभव के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को एंटरप्रेन्योर बताया है. 

लिंक्डइन प्रोफाइल में  ने खुद को पंड्या पॉलिमर्स एलएलपी में खुद को डायरेक्टर बताया है. इसके अलावा वो अलुपैक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में को-फाउंडर रह चुके हैं. 

वैभव के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वो कई अमेर‍िकन एक्सप्रेस और कई मोबाइल कंपन‍ियों में भी काम कर चुके हैं. 

वैसे हार्द‍िक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या और उनकी मां का नाम नल‍िनी पंड्या है. हार्द‍िक की पत्नी का नाम नताशा स्टेनकोविक और बेटे का नाम अगस्त्य है.