13 साल के क्रिकेटर पर RR ने क्यों लुटाए 1.10 करोड़?संजू का खुलासा

22 DEC 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया था.

Credit: BCCCI/Getty/AP/AFP

वैभव को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही वैभव आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल मेगा नीलामी में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. उनपर दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. लेकिन राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.

13 साल के वैभव को लेकर अब RR के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है. संजू ने कहा कि टीम मैनेजेमेंट ने उसे चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए देखा था.

संजू सैमसन ने एबी डिविलियर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उसके हाइलाइट्स देखे हैं. राजस्थान के निर्णय लेने वाले समूह में शामिल सदस्यों ने उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते देखा था, जहां उसने 60-70 गेंदों पर शतक बनाया था.'

संजू कहते हैं, 'वैभव ने जैसे शॉट्स खेले, उससे लगा कि इस खिलाड़ी में कुछ खास है. हमें लगा कि इस तरह के खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कहां तक ​​पहुंचते हैं.'

संजू ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है. वे प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें चैम्पियन बनाते हैं. यशस्वी जायसवाल एक युवा खिलाड़ी के रूप में RR में आए और अब भारतीय टीम के रॉकस्टार हैं. रियान पराग, ध्रुव जुरेल भी उस लाइन में आते हैं.'

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे.