31 Dec 2024
विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ बल्ले से तहलका मचा दिया. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी जमाई.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
साल 2024 के आखिरी दिन वैभव ने पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 71 रनों की पारी खेल डाली.
इस तरह वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में पहली फिफ्टी लगाई थी.
इस दौरान वैभव ने 4 छक्के और 8 चौके ठोके. उनका स्ट्राइक रेट 169.05 का रहा. एक समय इस मैच में पंड्या को पसीने आ गए थे.
50 ओवरों के इस मैच में बड़ौदा ने 278 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में बिहार की टीम 9 विकेट पर 241 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच गंवा दिया.
जब वैभव क्रीज पर थे, उस समय उन्होंने बिहार टीम को 13वें ओवर में ही 100 रन तक पहुंचा दिया था. यहां से लग रहा था कि बिहार यह मैच जीत जाएगी.
तब क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाला और वैभव को अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. यहां से बड़ौदा ने शिकंजा कसा और मैच अपने नाम किया.
सूर्यवंशी को हाल ही में IPL 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.