13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, लिस्ट-ए में बनाया खास रिकॉर्ड

22 DEC 2024

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुआ था.

Credit: BCCI/Getty/AP/AFP

इस ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचा दिया था. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था.

इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.

अब वैभव ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में भाग लिया. 

यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू मैच रहा. वैभव ने 13 साल और 269 दिन की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू किया.

वैभव ने अली अकबर आरिफ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1999-2000 के सीजन में विदर्भ की ओर से 14 साल और 51 दिन की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू किया था.

लिस्ट-ए क्रिकेट में इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए में ओवरों की सीमा 40 से 60 तक हो सकती है.

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल मेगा नीलामी में बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. 

उनपर दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. लेकिन राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे. 

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारत उस टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार गया था.