इग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियली व्याट अपने देश के अलावा भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं.
Pic credit: danniwyatt28यहां भी उनके चाहने वाले करोड़ों फैन्स हैं. यही वजह है कि व्याट को भारत से बेहद लगाव भी है.
Pic credit: danniwyatt28डेनियली पहली बार लाइमलाइट में उस समय आई थीं जब उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज किया था.
Pic credit: danniwyatt28उन्होंने 2014 में ट्वीट करते हुए विराट को शादी के लिए प्रपोज किया था.
Pic credit: danniwyatt28उस वक्त कोहली टीम इंडिया के कप्तान नहीं थे और न ही उनकी शादी अनुष्का शर्मा के साथ हुई थी.
Pic credit: virat.kohliवह लगातार अपने बल्ले से रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रहे थे.
Pic credit: virat.kohliइसके बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच के दौरान कोहली ने व्याट को बल्ला गिफ्ट किया था.
Pic credit: danniwyatt28इस क्रिकेटर की अर्जुन तेंदुलकर और युजवेंद्र चहल से भी काफी अच्छी दोस्ती है.
Pic credit: danniwyatt28अक्सर सोशल मीडिया पर चहल और डेनियली की बातचीत होती रहती है.
Pic credit: danniwyatt28