9 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

ये कैसा प्रपोज... किस करने के बाद भरे स्टेडियम में गर्लफ्रेंड ने जड़ दिया थप्पड़

Photo/Video: Social Media

वेलेंटाइन डे वीक शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है

Photo/Video: Social Media

वीडियो में एक लड़की भरे स्टेडियम में अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही है.

Photo/Video: Social Media

यह वाकया पिछले साल हुए एक बेसबॉल मैच के दौरान हुआ, इसके गवाह हजारों दर्शक बने

Photo/Video: Social Media

अमेरिकी युवक अलेक्जेंडर कोर्डा अपनी गर्लफ्रेंड संग मैच देखने गया था. स्टेडियम खचाखच भरा था. 

Photo/Video: Social Media

तभी कोर्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का फैसला किया. कोर्डा ने गर्लफ्रेंड को किस किया.

Photo/Video: Social Media

फिर घुटने के बल बैठकर उससे शादी के लिए प्रपोज करने लगा. उस वक्त गर्लफ्रेंड हंस रही थी

Photo/Video: Social Media

इसी बीच कोर्डा ने अपनी जेब से एक बॉक्स निकाल लिया. गर्लफ्रेंड को लगा कि उसमें रिंग होगी. 

Photo/Video: Social Media

लेकिन रिंग की जगह उसमें लॉलीपॉप कैंडी थी. इससे गर्लफ्रेंड भड़क उठी और थप्पड़ जड़ दिया

Photo/Video: Social Media

इतना ही नहीं उसने कोर्डा पर अपनी ड्रिंक भी फेंक दी. ये देखकर लोग हैरान रह गए.